Nag Panchami 2021: नागपंचमी के त्योहार पर इस शहर में प्रतीकात्मक रूप में गुड़िया को पीटा जाता है, पढ़ें इसके पीछे की कहानी
ABP News
Nag Panchami 2021: कानपुर में नागपंचमी के त्योहार पर कानपुर में पतंग तो उड़ाई जाती हैं, साथ-साथ इस पर्व पर गुड़ियों को पीटा जाता है. इसके पीछे एक कहानी है.
Nag Panchami 2021: आज नाग पंचमी का त्योहार है. कानपुर शहर में इस दिन को गुड़िया के पर्व के नाम से भी जाना जाता है. आज कानपुर महानगर में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मान्यता के मुताबिक आज बहनें कपड़े की गुड़िया सड़क पर डालती हैं और भाई उसे डंडों से पीटते हैं. पतंगबाजी के शौकीन लोग आज पूरे आसमान को रंग बिरंगी पतंगों से भर देते हैं. पतंगों से पट जाता है आसमानMore Related News