
Nag Panchami 2021: इन शिव मंदिरों में Nag-Nagin करते हैं शिवलिंग की परिक्रमा, श्रद्धालु देखकर हो जाते हैरान
Zee News
सावन का महीना भगवान भोले (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा को होता है. इस महीने भगवान शिव के गले का हार कहे जाने नाग देवता की भी पूजा की जाती है.
नई दिल्ली: सावन का महीना भगवान भोले (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा को होता है. इस महीने श्रद्धालु नियमित रूप से मंदिर (Shiva Temple) में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और भगवान शिव का स्मरण करते हैं. भगवान शिव के गले का हार कहे जाने नाग देवता की भी सावन में पूजा की जाती है. खासतौर पर नागपंचमी (Nag Panchami 2021) के दिन उनकी प्रतिमा को जल और दूध चढ़ाया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से लोगों की कुंडली से सारे दोष दूर हो जाते हैं.More Related News