Nag Panchami: नाग मंदिर में लगा भक्तों का तांता, जानें 500 साल पुराने इस मंदिर की दिलचस्प कथा
ABP News
Nag Panchami 2021: मसूरी में लगभग 500 साल पुराने नाग मंदिर पर आज भक्तों का तांता लगा है. नाग पंचमी के मौके पर भक्त मन्नतें मांग रहे हैं.
Nag Panchami 2021: देशभर में आज नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मसूरी नाग मंदिर द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. नाग पंचमी के अवसर पर मसूरी और आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मसूरी के नाग मंदिर पहुंचे और नाग मंदिर में स्थापित 500 साल पुरानी मूर्ति का दुग्धाभिषेक कर नाग देवता के दर्शन किये. क्या है मान्यता?मसूरी स्थित नाग मंदिर करीब 500 साल पुराना बताया जाता है. इसकी एक मान्यता भी है. कहा जाता है कि भट्टे गांव की एक गाय अक्सर सुबह इस जगह पर (जहां इस वक्त नाग मंदिर स्थापित है) आती थी और एक पत्थर को अपने थन से दूध चढ़ाती थी. जब गांववालों ने गाय के दूध के बारे में पता किया तो वो भी हैरान रह गए. गांववालों को पता चला कि यह गाय एक पत्थर को अपना दूध चढ़ाती है. गांववालों ने पत्थर को हटाया तो वहां पर नाग देवता की पिंडलियां थी और साक्षात नाग देवता विराजमान थे.More Related News