
NABARD Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर बनने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
नाबार्ड में इन 162 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है.
NABARD Recruitment 2021: बैंक में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की तरफ से अच्छी खबर है. नाबार्ड ने ग्रेड ए और ग्रेड बी के 162 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की हैं. असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शनिवार यानी 17 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. नाबार्ड इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसके जरिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. वेकन्सी की डिटेलनाबार्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रेड ए और ग्रेड बी के असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. ग्रेड ए में जनरल, राजभाषा सर्विस, प्रोटोकॉल्स एंड सिक्योरिटी सर्विस के 155 पद हैं. इसके अलावा ग्रेड बी में मैनेजर (जनरल) के 7 पदों पर भर्तियां होंगी. नाबार्ड के मुताबिक कुल पदों की संख्या 162 है.More Related News