
Naagin 6 Tejasswi Prakash: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश की लगी लॉटरी, बनेंगी एकता कपूर के शो की नागिन
ABP News
Bigg Boss 15 Finale के मंच पर ही इसका ऐलान किया गया कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) पॉपुलर टीवी सीरीज नागिन 6 (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस होंगी.
Naagin 6 Lead Actress Tejasswi Prakash: काफी समय से सोशल मीडिया पर एक ही बात चल रही थी कि आखिर कौन होगी एकता कपूर (Ekta Kapoor) की अगली नागिन (Naagin)? हाल ही में नागिन 6 (Naagin 6) शो का ऐलान हुआ और तभी से हर कोई अगली नागिन को लेकर कयास लगा रहा था. लेकिन जब नाम का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि एकता कपूर (Ekta Kapoor) की अगली नागिन होंगी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash). बिग बॉस 15 फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) में इसका ऐलान हुआ.
बिग बॉस 15 फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) के मंच पर ही इसका ऐलान किया गया कि तेजस्वी प्रकाश इस पॉपुलर टीवी सीरीज के अगले सीजन की लीड एक्ट्रेस होंगी. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया क्योंकि अब तक जितने भी नामों के कयास लगाए गए थे उनमें तेजस्वी का नाम बिल्कुल भी शामिल नहीं था. लेकिन इसे काफी सीक्रेट रखा गया और बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले पर ही इसका ऐलान किया गया. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.