Naagin 6 Promo देख लोगों ने पीटा अपना सिर, बोले- 'नागिन तो वर्कआउट कर के आई है इस बार'
ABP News
Ekta Kapoor Naagin 6 : एकता कपूर का सीरियल नागिन टीवी के सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक है. अब इसका 6वां सीज़न जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है.
Naagin 6 Promo Troll : एकता कपूर का सीरियल नागिन टीवी के सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक है. अब इसका 6वां सीज़न जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में नागिन का चेहरा तो नहीं दिखाया गाया है लेकिन एक एक्ट्रेस वीडियों में नज़र आ रही हैं जिससे ये तो साफ हो गया कि 'नागिन 6' के लिए एक्ट्रेस फाइनल हो चुकी हैं.
अब बात आती है इस बार नागिन की थीम की...तो जिस वायरस का निवारण पिछले 2 साल से कोई नहीं कर सका उससे दुनिया को बचाने इस बार नागिन आ रही है. जी हां, इस बार नागिन 6 का थीम है एक वायरस से रक्षा जो दूसरे देश ने हमारे देश को बर्बाद करने के लिए फैलाया है और उस वायरस से देश को बचाने का बीड़ा नागिन ने उठाया है. हर सीज़न में नागिन अपने प्यार और परिवार के लिए लड़ती है, लेकिन इस बार नागिन देश के लिए ज़हर से लड़ेगी. देखें प्रोमो.