Myths Around Stroke: स्ट्रोक के बारे में ये मिथक हो सकते हैं जानलेवा, इस तरह रहें सावधान
ABP News
Myths Around Stroke: स्ट्रोक के इर्द गिर्द कई तरह की गलत जानकारी और मिथक फैले हुए हैं. आप उन मिथकों को जानकर स्वस्थ जिंदगी जीने का उचित उपाय करें.
Myths Around Stroke: स्ट्रोक होने के जोखिम संबंधी बहुत ज्यादा गलतफहमी और मिथक हैं. हालांकि, इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन उन तथ्यों पर भी विचार करना महत्वपूर्ण है जो इस भयानक स्वास्थ्य समस्या पर हावी हैं, ताकि बेहतर तरीके से उसको रोकने और नियंत्रित करने के उपाय किए जा सकें. 1. मिथक- स्ट्रोक सिर्फ बुजुर्गों को होता हैये सच है कि स्ट्रोक की घटना उम्र के साथ बढ़ती है. लेकिन 21 फीसद स्ट्रोक ब्लीडिंग, 16 फीसद खून के थक्के जमने के कारण 45 साल से नीचे की उम्र में होता है. शिशुओं और बच्चों समेत सभी उम्र के लोगों को स्ट्रोक होने का खतरा रहता है. गौर करनेवाली बात है कि अलग-अलग आयु समूहों के जोखिम फैक्टर अलग-अलग होते हैं.More Related News