![Mysuru Gangrape: विपक्ष के हंगामे के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री ने बलात्कार मामले पर दिया विवादित बयान वापस लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/c0089504633bfdfc9e33606414eaee10_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mysuru Gangrape: विपक्ष के हंगामे के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री ने बलात्कार मामले पर दिया विवादित बयान वापस लिया
ABP News
Mysuru Gangrape: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, 'गृह मंत्री आप पर राज्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, क्या आपको इस तरह की घटिया टिप्पणी करने में शर्म नहीं आती?
Mysuru Gangrape: कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बृहस्पतिवार को मैसूरु में सामूहिक बलात्कार की घटना के संदर्भ में दिये गए अपने बयान को विपक्ष के हंगामे व मुख्यमंत्री द्वारा इससे असहमति जताये जाने के बाद वापस ले लिया. मंत्री ने कहा था कि पीड़िता और उसके पुरुष मित्र को सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था और दावा किया था कि विपक्षी कांग्रेस निशाना बनाकर उनका 'बलात्कार' करने की कोशिश कर रही है. ज्ञानेंद्र ने कांग्रेस पर इस तरह की 'अमानवीय' घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. ज्ञानेंद्र ने कहा, '(मंगलवार को) शाम 7-7:30 बजे वे (पीड़िता और पुरुष मित्र) वहां गए थे. वह सुनसान जगह है, उन्हें नहीं जाना चाहिए था, लेकिन हम किसी को जाने से नहीं रोक सकते. वह एक सुनसान जगह है और वहां आमतौर पर कोई नहीं जाता क्योंकि वहां कोई नहीं होता.'More Related News