Muzaffarpur to Anand Vihar Special Train: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, आसान होगा सफर, टाइम भी कम
AajTak
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.
रेल यात्रियों के अच्छी खबर है. अब महज 16 घंटे 30 मिनट में बिहार के मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की यात्रा पूरी होगी. रेलवे इसको लेकर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.
28 जुलाई 2024 से शुरू होगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 31 दिसंबर, 2024 तक तथा आनंद विहार से 01 जनवरी, 2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे, जिनमें से 14 कोच आरक्षित एवं 06 कोच अनारक्षित होंगे. इस स्पेशल का समय एवं ठहराव का विवरण निम्नानुसार है.
ये होगा रूट
गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल - यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 28 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन 13.30 बजे खुलकर 14.30 बजे हाजीपुर, 14.45 बजे सोनपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 16.13 बजे दानापुर, 16.43 बजे आरा, 17.28 बजे बक्सर, 19.15 बजे डीडीयू, 21.05 बजे प्रयागराज एवं 23.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल- यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 29 जुलाई 2024 से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन 08.00 बजे खुलकर 13.25 बजे गोविंदपुरी, 15.35 बजे प्रयागराज, 18.10 बजे डीडीयू, 19.43 बजे बक्सर, 20.53 बजे आरा, 22.08 बजे दानापुर, 22.25 बजे पाटलिपुत्र, 23.10 बजे सोनपुर, 23.22 बजे हाजीपुर रुकते हुए देर रात्रि 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.