
Muzaffarpur News: पुलिस की शिथिलता के कारण छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई, खुद को घर में किया कैद, जानें मामला
ABP News
कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव के ही दो मनचलों पर आरोप लगाया गया है. दोनों आरोपित छेड़खानी करते हैं. अवैध संबंध नहीं बनाने पर जान से मारने और चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है.
मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा पढ़ाई नहीं करना चाहती क्योंकि मनचले उसके साथ छेड़खानी करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि तेजाब फेंकने की धमकी भी देते हैं. उसने पुलिस से भी शिकायत की, लड़कों के नाम बताए लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह इतनी डर गई है कि अब घर में ही खुद को कैद कर लिया है. इस मामले में शनिवार को पीड़ित की मां ने मुजफ्फरपुर पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद से मिलकर इसकी शिकायत की और कहा कि बच्ची का एग्जाम है. उसके भविष्य का सवाल है. छात्रा ने गांव के ही दो मनचले गौरव और सूरज पर आरोप लगाया है. कहा कि लगातार ये लोग छेड़खानी करते हैं. अवैध संबंध नहीं बनाने पर जान से मारने और चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है. इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया. पीड़िता की मां के अनुसार 10 अगस्त को जब उनकी बेटी कोचिंग से लौट रही थी तभी इन दोनों आरोपितों ने ऐसी धमकी दी है. उससे पूर्व लगातार गलत करने के लिए दबाव बना रहे थे. 13 अगस्त को ही दर्ज हो गया है लेकिन अब तक दोनों नामजद आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.More Related News