Muzaffarpur Cataract Operation: स्टर्लाइजेशन में गड़बड़ी के कारण आंखों में हुआ इंफेक्शन, टीम ने ओटी को माना संक्रमित
ABP News
जांच रिपोर्ट में ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किए गए कमरे को संक्रमित माना गया है. साथ ही स्टर्लाइजेशन में गड़बड़ी को लोगों की आंखों में इंफेक्शन का मुख्य कारण बताया गया है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आंख अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद जिनकी तबीयत बिगड़ी या जिनकी आखों को निकाला गया, उनके दोषी और कोई नहीं बल्कि इलाज करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ही हैं. उनकी लापरवाही की वजह से 15 से भी अधिक लोगों की जिंदगी में अंधेरा छा गया. दरअसल, मोतियाबिंद का ऑपरेशन मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय पांच सदस्यीय टीम के माइक्रो बायोलॉजी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किए गए कमरे को संक्रमित माना गया है. साथ ही स्टर्लाइजेशन में गड़बड़ी को लोगों की आंखों में इंफेक्शन का मुख्य कारण बताया गया है.
क्या है पूरा मामला?