![Muzaffarpur Cataract Operation: पहले छिन गईं आंखें, अब नहीं मिल रहा इलाज, अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों का छलका दर्द, पढ़ें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/0871143ee1d8f38e6dbafddbcf53923f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Muzaffarpur Cataract Operation: पहले छिन गईं आंखें, अब नहीं मिल रहा इलाज, अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों का छलका दर्द, पढ़ें क्या कहा
ABP News
एसकेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि सभी लोगों के आंखों का इलाज करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी को तीन महीने बाद पत्थर की आंखे लगाई जाएंगी. इस बीच परेशानी होने पर लोग संपर्क कर सकते हैं.
Muzaffarpur Cataract Operation: अंखफोड़वा कांड के मरीजों का पूर्ण इलाज नहीं हो रहा है. ये आरोप खुद पीड़ितों ने मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल पर लगाया है. दरअसल, अंखफोड़वा कांड का शिकार हुए सभी मरीज जो एसकेएमसीएच में भर्ती थे, उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज हुए मरीजों ने बताया कि आंखों में अभी भी परेशानी है. उसके बाद भी उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. आंखें निकाले जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों को चिंता है कि अब उनकी आगे की जिंदगी कैसे कटेगी.
65 लोगों का हुआ था ऑपरेशन
More Related News