
Muzaffarpur Cataract Operation: 'आंखफोड़वा कांड' पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया, CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
ABP News
चिराग ने कहा, ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है, इसलिए वे अपने आंखों का ऑपरेशन प्रदेश से बाहर कराते हैं. इस सरकार में गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.'
हाजीपुर: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद आंखें की रोशनी खोने वाले लोगों से मुलाकात की. हालांकि, इससे पहले वे वैशाली में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए. चिराग ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा, " इस सरकार में सब कुछ फेल है. गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है."
मुख्यमंत्री बदहाली से वाकिफ
More Related News