Muzaffarpur Blast: मुजफ्फरपुर हादसे में मरे सभी मृतक के परिजनों को दिए गए चार-चार लाख रुपये, घटना की जांच के आदेश
ABP News
जीवेश मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को बॉयलर चीफ एवं तकनीशियन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. घटना में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद सात मजदूरों की मौत हो गई. वहीं सात गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तत्काल सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से लेबर एक्ट के तहत सभी मृतकों के परिजनों को अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा.
बताया जाता है कि मृतकों में तीन मजदूरों की पहचान हो गई है जिन्हें मुआवजा दिया जा चुका है. वहीं अन्य चार लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है. जिन तीन लोगों की पहचान हुई है उनमें मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के संदीप कुमार और विनोद राय और बेतिया के शिकारपुर के रहने वाले प्रकाश राय हैं. इनके परिजनों को चार लाख रुपय का चेक मिल गया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मशीन में गड़बड़ी से ऐसा हो सकता है.