Muzaffarnagar में दो लड़कियों से 6 लोगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने कही ये बात
ABP News
UP News: मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों ने पड़ोस के 6 युवकों पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पूरे परिवार की पिटाई कर दी. पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है.
Muzaffarnagar Two Girls Complain Molestation: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इन दिनों बेख़ौफ़ मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़ित परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया. वहीं पीड़ित 2 लड़कियों का आरोप है पड़ोस के 6 व्यक्तियों ने उनसे छेड़छाड़ की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पीड़ितों के साथ, उनके मां-बाप और 2 भाइयों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा. वहीं मनचलों की पिटाई से घायल हुई पीड़िता की मां व पिता को मुजफ्फरनगर से मेरठ (Meerut) के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इंसाफ के लिए छेड़छाड़ पीड़िता लड़कियां अपने भाइयों के साथ घंटों से थाने में बैठकर गुहार लगा रही हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.