![Mutual Fund: मल्टी-कैप फंड्स में बढ़ रही है निवेशकों की दिलचस्पी, ये हैं शानदार रिटर्न देने वाली 3 स्कीमें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/fbb4d689f5a7192cff663fe71cf349f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mutual Fund: मल्टी-कैप फंड्स में बढ़ रही है निवेशकों की दिलचस्पी, ये हैं शानदार रिटर्न देने वाली 3 स्कीमें
ABP News
Multi Cap Funds: हाल ही में जारी म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक अब मल्टी-कैप फंडों में भारी निवेश कर रहे हैं. इक्विटी फंड कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश इसी श्रेणी में हुई.
Mutual Fund: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) की सितंबर में जारी म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक अब मल्टी-कैप फंडों में भारी निवेश कर रहे हैं. इक्विटी फंड कैटेगरियों में सबसे अधिक निवेश इसी श्रेणी में हुई. इस कैटेगरी में कुल निवेश 3569 करोड़ रुपये रहा. हम आपको बता रहे हैं टॉप 3 रेंकिंग वाले 3 मल्टी-कैप फंडों के बारे में. जानें इनका प्रदर्शन कैसा रहा है.
क्वांट एक्टिव फंड ग्रोथ
More Related News