Mussoorie Shooting Anniversary: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से बोले- मदद करेगी सरकार
ABP News
Mussoorie Shooting: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने शहीदों के परिजनों से बात भी की.
Mussoorie Shooting Anniversary: मसूरी गोलीकांड (Mussoorie Shooting) की आज 27वीं बरसी है. जिसके चलते आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मसूरी (Mussoorie) पहुंचकर गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों (Martyrs) को नमन कर श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों के साथ बातचीत भी की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सैनिक और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील है. जो भी मदद होगी वो सरकार करेगी साथ ही सैनिकों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. अलग राज्य की मांग को लेकर था आंदोलन बता दें कि, 1994 में उत्तराखंड राज्य के अलग होने की मांग को लेकर आंदोलन था. जिसके बाद खटीमा और मसूरी में पुलिस की बर्बरता के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. कल खटीमा गोलीकांड की बरसी थी और आज मसूरी गोलीकांड की बरसी है. अपनों को खो चुके लोग भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. शहीदों के परिजनों का मानना है की आज 2 सितंबर का दिन उत्तराखंड में काले दिन के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही कुछ लोग ये भी मानते हैं कि जो सपने संजोकर शहीदों ने आंदोलन किया था उस तरीके का उत्तराखंड अब नहीं है.More Related News