Mussoorie News: मसूरी में कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- इनकी होनी चाहिए पूजा
ABP News
Mussoorie News: मसूरी में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
Mussoorie News: मसूरी में एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब द्वारा मसूरी कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने वाले कोरोना वॉरियर्स और सहयोग करने वाली संस्थाओं को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. मसूरी नगर पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सक्सेना और सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री और अन्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर कोरोना टीकाकरण में विशेष सहयोग करने वाले कोरोना वॉरियर्स और संस्थाओं को सम्मान पत्र और मौमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर बनाई गई सफल नीतियों के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 'भारत की 135 करोड़ जनसंख्या में से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है. वहीं पूरे देश में वैक्सीनेशन में उत्तराखंड पहले स्थान पर हैं. यहां 1 करोड 5 लाख लोगों को वैक्सीनेशन लग चुकी है. वहीं उत्तराखंड के अंदर मसूरी पहले स्थान पर है. मसूरी में 96 फीसदी लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है.' गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली भट्टा ग्राम के प्रधान से संवाद किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में 100 प्रतिशत ग्रामीणों को वैक्सीन लग चुकी है. जिस पर प्रधानमंत्री ने प्रधान की प्रशंसा की जो प्रदेश के लिये गर्व की बात है.