
Mussoorie: ओवर रेटिंग के खिलाफ माप-तौल विभाग की दुकानदारों पर कार्रवाई, लगातार चल रहा है छापेमारी का अभियान
ABP News
यूपी के मसूरी में माप तौल विभाग दुकानदारों पर लगातार पैनी निगाह रख रहा है. यहां छापेमारी कर कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई.
मसूरी: मसूरी में विधिक माप विज्ञान विभाग के द्वारा मसूरी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. वहीं, कई दुकानों में अनियमितताएं पाए जाने पर चालान भी किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा मसूरी में सब्जी, मेडिकल, परचून आदि की दुकानों का निरीक्षण किया गया है. कई दुकानों पर ओवर रेटिंग के साथ माप तोल के उपकरणों में भी कमी पाई गई है. जिसको लेकर उनके द्वारा दुकानदारों के चालान किए गए हैं. वहीं दुकानदारों को निर्देश चेतावनी दी गई है कि, वह किसी प्रकार की ओवर रेटिग और एमआरपी के बगैर सामान ना बेचें. ओवर रेटिंग व मुनाफा खोरी के खिलाफ अभियानMore Related News