![Murli Kartik की पत्नी से दर्शकों ने की थी बदतमीजी, ड्रेसिंग रूम तक नहीं छोड़ा था पीछा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831683-ganguly-team-india.jpg)
Murli Kartik की पत्नी से दर्शकों ने की थी बदतमीजी, ड्रेसिंग रूम तक नहीं छोड़ा था पीछा
Zee News
क्रिकेट के खेल में स्टेडियम में बैठे दर्शकों का बहुत महत्व होता है. लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि यही दर्शक अपने खराब व्यवहार के चलते चर्चा में आ जाते हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में स्टेडियम में बैठे दर्शकों का बहुत महत्व होता है. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ये दर्शक जान लगा देते हैं. कई बार तो मैदान में लोगों का शोर ही मैच का फैसला बदल देता है. लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि यही दर्शक अपने खराब व्यवहार के चलते चर्चा में आ जाते हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर मुरली कार्तिक (Murli Kartik) ने एक बड़ी घटना के बारे में लोगों को बताया है. एक मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे दर्शकों से परेशान होकर उनकी पत्नी मैदान छोड़ कर चली गई थीं. कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया कि 2012 के काउंटी सीजन के दौरान कार्तिक सर्रे की ओर से समरसेट के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच में कार्तिक ने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को नॉन-स्ट्राइक पर मांकडिंग से आउट करने की कोशिश की. ये बात मैदान में बैठे दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने कार्तिक के साथ-साथ सर्रे के कप्तान का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.More Related News