Murder Mystery: 'कमरे में पी शराब, फिर जबरन लगाने लगा गले', अंकिता की कहानी... उसके दोस्त की जुबानी
AajTak
अंकिता ने 17 सितंबर को ही ये फैसला कर लिया था कि वो 18 सितंबर को रिजॉर्ट से काम छोड़ देगी. लेकिन 19 सितंबर को उस रिजॉर्ट में एक वीआईपी गेस्ट को आना था और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित ये नहीं चाहता था कि अंकिता रिजॉर्ट से बाहर से जाए.
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस कांड के आरोपी और बीजेपी नेता के पुत्र पुलकित आर्य की एक-एक करतूत सामने आ रही है. असल में अंकिता ने 17 सितंबर को ही ये फैसला कर लिया था कि वो 18 सितंबर को रिजॉर्ट से काम छोड़ देगी. लेकिन 19 सितंबर को उस रिजॉर्ट में एक वीआईपी गेस्ट को आना था. और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित ये नहीं चाहता था कि अंकिता रिजॉर्ट से बाहर से जाए. मगर अंकिता 18 सितंबर की रात को ही गायब हो गई थी. अंकिता के दोस्त पुष्प ने सुनाई है अंकिता की पूरी कहानी.
दोस्त पुष्प की ज़बानी अंकिता की कहानी पुष्प ने 'आजतक' को बताया- करीब साल भर पहले की बात है. तब हर तरफ कोरोना का क़हर था. ज़्यादातर लोग घर पर थे या वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. मैं भी पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान इंस्टाग्राम के ज़रिए पहली बार अंकिता को जाना और फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हो गई. कोरोना ने बहुत से लोगों की नौकरी छीन ली थी. अंकिता के पिता की भी नौकरी कोरोना की वजह से नौकरी चली गई. अंकिता की मम्मी आंगनवाड़ी में काम करती थीं. खुद अंकिता ने बारहवीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. उसका छोटा भाई दिल्ली में सीए की पढ़ाई कर रहा है.
2022 में मैं अपनी पढ़ाई के लिए हिमाचल प्रदेश अपने घर से जम्मू चला गया. कोरोना अब कम हो रहा था. अंकिता भी घर चलाने के लिए अब नौकरी करना चाहती थी. उसने मुझे इस बारे में मदद मांगी. चूंकि अंकिता को घर के करीब ही कहीं नौकरी करनी थी, लिहाज़ा मैंने सोशल मीडिया के जरिए अंकिता के लिए नौकरी सर्च करना शुरू किया.
इसी साल अगस्त के शुरूआती दिनों की बात है. एक जॉब साइट पर मुझे वनंतरा रिजॉर्ट का ऐड दिखा. इस रिजार्ट के लिए अलग-अलग पोस्ट पर फीमेल स्टाफ की ज़रूरत थी. ये वो ऐड है, इसमें ये भी लिखा था कि सिर्फ वो लड़कियां यहां अप्लाई करें जो घर से बाहर रहने को तैयार हैं. उनके ठहरने के लिए यहां सारी सुविधाएं देने की बात भी कही गई थी. अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी 8 से 16 हजार के बीच थी.
ये रिजॉर्ट अंकिता के घर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर था. मुझे लगा ये अंकिता के लिए अच्छा होगा. इसी के बाद मैंने पहली बार रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य उनके ऐड का हवाला देकर अंकिता की नौकरी की बात की. मगर पुलकित ने मुझजे ज्यादा बात नहीं की. उसने बस इतना कहा कि कैंडीडेट से कहो कि वो मुझसे डायरेक्ट बात करे. इसके बाद अंकिता ने पुलकित से बात की.
बातचीत अच्छी रही. इंटरव्यू के बाद पुलकित ने अंकिता को रिसेप्शनिस्ट का पोस्ट और दस हजार रुपये महीना सैलरी का ऑफर किया. अंकिता नौकरी के लिए तैयार हो गई. इसके बाद 28 अगस्त को बाकी सारी फार्मेलिटी पूरी हो गई. अंकिता को तीन सितंबर को ज्वाइन करने के लिए कहा गया.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.