![Munmun Dutta Reaction: 9 साल छोटे Tappu के साथ अफेयर की खबरों से दुखी हैं Munmun Dutta, अब सोशल मीडिया पर लिख दी ऐसी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/46777c25af0269ca139fdc374efed10a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Munmun Dutta Reaction: 9 साल छोटे Tappu के साथ अफेयर की खबरों से दुखी हैं Munmun Dutta, अब सोशल मीडिया पर लिख दी ऐसी बात!
ABP News
Munmun Dutta breaks her silence: दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का राज अनदकट (Raj Anadkat) के साथ सीरियस अफेयर चल रहा है.
Munmun Dutta says ‘Live and let live’ amid rumours of dating costar Raj Anadkat: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी के किरदार में नज़र आने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि मुनमुन दत्ता का राज अनदकट (Raj Anadkat) के साथ सीरियस अफेयर चल रहा है. राज, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे टप्पू के किरदार में नज़र आते हैं. जैसे ही मुनमुन और राज के लिंकअप की ख़बरें आई यह दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त ढंग से ट्रोल होने लगे, यहां तक कि लोग जेठालाल का एपिक किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) तक को ट्रोल करने से नहीं चूके. अब खबर आ रही है कि मुनमुन दत्ता इस अफवाह के चलते काफी खफा हैं. मुनमुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि, ‘जियो और जीने दो, सभी को ढेर सारा प्यार, शांति और अच्छी सेहत मिले...जय श्री राम, गणपति बप्पा मोरया, जय माता दी.’ आपको बता दें कि इससे पहले राज अनदकट भी सोशल मीडिया पर उनके और मुनमुन के लिंकअप की अफवाह को लेकर एक बयान जारी कर चुके हैं. राज ने लिखा था, ‘इस प्रकार की अफवाह फैलाना सरासर गलत है और इसका उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर गलत असर पड़ सकता है’.More Related News