
Munger News: मुंगेर महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार, भारी संख्या में अवैध हथियार, कारतूस और असलहा बरामद
ABP News
संग्रामपुर बाजार में बस स्टैंड के पास संदिग्ध महिला और एक पुरुष को खड़ा देखकर पुलिस ने किया गिरफ्तार.पकड़े गए दोनों तस्करों के साथियों के बारे में लगाया जा रहा है पता, दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा.
मुंगेरः संग्रामपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात संग्रामपुर बाजार बस स्टैंड के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला और एक पुरुष को हथियार के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 पिस्टल, 13 मैगजीन, 100 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों खगड़िया जिले के परबत्ता के रहने वाले हैं. तारापुर डीएसपी पंकज सिंह ने बताया कि एसटीएफ और संग्रामपुर थाना की पुलिस ने संग्रामपुर बाजार बस स्टैंड के पास संदिग्ध महिला और एक पुरुष को खड़े देखा. एसटीएफ को पहले से ही सूचना थी कि यह दोनों हथियार तस्करी करने के लिए यहां पहुंचे हैं. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची वे दोनों डर गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया.More Related News