
Munger Murder: मुंगेर के धरहरा में डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, 20 को रेलवे में करने वाला था ज्वाइन
ABP News
युवक जन वितरण प्रणाली के गोदाम में ही गुरुवार को सोया हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब लोग गोदाम की तरफ गए तो देखा कि राजा मृत पड़ा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
मुंगेरः जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड धरहरा थाना क्षेत्र की माताडीह पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में राजा कुमार नाम के एक युवक की गुरुवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. वह 20 अक्टूबर को मैसूर में रेलवे में अपना योगदान देने वाला था. वारदात के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. राजा की मां जन वितरण प्रणाली की डीलर है. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इधर घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि युवक जन वितरण प्रणाली के गोदाम में ही गुरुवार को सोया हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब लोग गोदाम की तरफ गए तो देखा कि राजा मृत पड़ा है. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की