Mumtaz से शादी करना चाहते थे Firoz Khan, सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई थी इनकार की वजह
ABP News
Firoz Khan and Mumtaz: बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती पर करोड़ों लोग फिदा थे. उन्हीं में से एक थे सुपरस्टार फिरोज खान (Firoz Khan). इतना ही नहीं वो मुमताज (Mumtaz) से शादी तक करना चाहते थे.
Firoz Khan wanted to marry Mumtaz: बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया था. फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी को राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के साथ बहुत पसंद किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शम्मी कपूर तो मुमताज से शादी भी करना चाहते थे, मगर एक्ट्रेस ने शादी से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, फिरोज खान (Firoz Khan) भी मुमताज (Mumtaz) से शादी करना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद मुमताज (Mumtaz) ने एक इंटरव्यू में किया था.
A post shared by Mumtaz ❤️ (@mumtaz_diva_of_bollywood)