![Mumtaz को मुश्किल समय में देख आ गए थे Rajesh Khanna की आंखों में आंसू, Dimple ने काका से कहा- आपको उसी से कर लेनी चाहिए थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/6215b4ceef8e2cab33bf540ee96e047f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mumtaz को मुश्किल समय में देख आ गए थे Rajesh Khanna की आंखों में आंसू, Dimple ने काका से कहा- आपको उसी से कर लेनी चाहिए थी शादी
ABP News
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. हालांकि राजेश खन्ना का कई अभिनेत्रियों और मॉडल के साथ नाम जुड़ा गया था. लेकिन क्यों डिंपल ने काका को कहा की आपको मुमताज से शादी करनी चाहिए थी.
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लव अफेयर की बात करें तो कई ऐसी एक्ट्रेस और मॉडल के नाम सामने आते हैं जिनसे हम वाकिफ हैं. हालांकि अपने दशक में कई लव अफेयर के बाद काका का दिल एक बेहद की अहम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) पर आ गया था. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Marriage) और डिंपल कपाड़िया ने फिर शादी कर ली. दोनों ने साल 1973 में शादी की थी उस समय डिंपल सिर्फ 15 साल की थीं. लेकिन राजेश खन्ना का नाम शादी से पहले टीना मुनीम (Tina Ambani) से लेकर मुमताज (Mumtaz) तक से जुड़ चुका था.More Related News