![Mumbai Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कहां कब होगी बारिश](https://c.ndtvimg.com/2021-06/i56g5lm8_mumbai-rain-ani-650_625x300_09_June_21.jpg)
Mumbai Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कहां कब होगी बारिश
NDTV India
महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने मुंबई के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई, रायगढ़, कल्याण, ठाणे में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. मुम्बई में रात भर रुक रुक कर बारिश होती रही. सुबह 7 बजे के करीब बारिश बहुत धीमी थी लेकिन अंधेरी सबवे, किंग सर्किल ,सायन , माहिम और कुर्ला के नीचले इलाके में सड़कों पर पानी भर गया था. बारिश या तो रुकी हुई है या फिर बहुत धीमी है, इसलिए अभी तक यातायात पर बहुत ज्यादा असर नही पड़ा है. समंदर में हाई टाइड के वक्त दोपहर 12.54 पर 4.32 मीटर की लहर उठेगी.
महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने मुंबई के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई, रायगढ़, कल्याण, ठाणे में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. मुम्बई में रात भर रुक रुक कर बारिश होती रही. सुबह 7 बजे के करीब बारिश बहुत धीमी थी लेकिन अंधेरी सबवे, किंग सर्किल ,सायन , माहिम और कुर्ला के नीचले इलाके में सड़कों पर पानी भर गया था. बारिश या तो रुकी हुई है या फिर बहुत धीमी है, इसलिए अभी तक यातायात पर बहुत ज्यादा असर नही पड़ा है. समंदर में हाई टाइड के वक्त दोपहर 12.54 पर 4.32 मीटर की लहर उठेगी.More Related News