
Mumbai vs Nagaland: क्रिकेट में गजब कारनामा! 50 ओवरों का मैच सिर्फ चार गेंद में हुआ खत्म
Zee News
Mumbai vs Nagaland: मुंबई की महिला टीम ने नागालैंड के खिलाफ बीसीसीआई के सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में सिर्फ 4 गेंद में जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड ने सिर्फ 17 रन बनाए थे.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अक्सर अजीबों गरीब चीजों को होते हुए देखा जाता है. इसी बात के चलते इस खेल को अनिश्चिताओं का खेल बोला जाता है. लेकिन बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखने के बाद कोई भी चौंक जाएगा. दरअसल, इस मैदान पर बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का एक मैच सिर्फ 4 गेंदों में समाप्त हो गया. सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के एक मैच में मुंबई और नागालैंड (Mumbai vs Nagaland) की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड (Nagaland) की टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 17 रनों पर ऑलआउट हो गई. नागालैंड की इस पारी में उनकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. जबकि उनके छह बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. मुंबई (Mumbai) की ओर से सयाली सतघरे ने सिर्फ 5 रन देकर नागालैंड की 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मुंबई की टीम ने 17 में से कुल 9 ओवर मेडन फेंके.More Related News