![Mumbai Suicide: ऑनलाइन गेम की चुनौती ने ली 14 साल के बच्चे की जान, फांसी पर लटककर की खुदकुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/6d3efb4c20d7b9eca9aa748c7d657b5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mumbai Suicide: ऑनलाइन गेम की चुनौती ने ली 14 साल के बच्चे की जान, फांसी पर लटककर की खुदकुशी
ABP News
Mumbai Suicide: मुंबई में ऑनलाइन गेम के चक्कर में आकर एक 14 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मामला भोईवाड़ा इलाके का है.
Mumbai Suicide: मुंबई में एक 14 साल के छात्र ने मोबाइल गेम के चक्कर में आकर आत्महत्या कर ली है. मामला भोईवाड़ा इलाके का है जहां एक छात्र ऑनलाइन गेम में चैलेंज को पूरा करने और ज्यादा खेलने की मांग अपने घरवालों से कर रहा था लेकिन परिवार वाले उसे मना कर रहे थे जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. घटना की जांच कर रही भोईवाड़ा पुलिस ये पता लगा रही है कि खेल में किस चैलेंज को पूरा करने के लिए इस छात्र ने इतना बड़ा कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार कक्षा 7वीं के इस छात्र को फ्री फायर गेम खेलने की आदत थी. इस गेम को भारत सरकार ने अन्य कुछ गेमों के साथ प्रतिबंधित कर दिया लेकिन चोरी छिपे इस गेम को खेला जा रहा है. हालांकि बच्चे के माता-पिता का कहना है कि इस छात्र को लत नहीं थी वो कभी-कभी ही फ्री फायर गेम खेलता था.