Mumbai Rains: मुंबई में बीती रात से तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, घरों में घुसा पानी, भांडुप में गिरी दीवार
ABP News
मुंबई के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. बारिश की वजह से रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया है. यानी आज लोकल से आवाजाही भी प्रभावित रहेगी.
मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में पानी भर चुका है. मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी किया है. यानी आज दिनभर जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है और तस्वीरों में इसकी झलक दिखने लगी है. मुंबई से सटे ठाणे, पालघर और रायगड में भी आज बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है. मुंबई के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. रातभर लोग घर से पानी बाहर निकालने में जुटे रहे. अंधेरी और आसपास के निचले इलाकों में पानी भर चुका है. दादर में इतना पानी भर गया कि बेस्ट की बसें आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. तेज बारिश की वजह से भांडुप में दीवार गिरने की भी खबर है. कांदिवली की कई दुकानों में पानी भर गया है, जिससे लाखों का माल खराब हो गया.More Related News