Mumbai Rain Update: महाराष्ट्र के 5 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी, मुंबई में भी चेतावनी
ABP News
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.
Mumbai Rain Forecast Update: देशभर में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह सक्रिय है और ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रहा है. महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मुंबई और कोंकण में भारी बारिश होने की संभावना है. यहां भारी से बेहद भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है. इन जिलों में बुधवार और गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है.More Related News