Mumbai Rain: मायानगरी में जगह जगह भरा पानी, हर साल यही कहानी
Zee News
मुंबई में हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर रेलवे ट्रेक्स पर पानी भर गया. बीएमसी का बजट हर साल बढ़ता है, लेकिन बढ़ते बजट के बाद भी मुंबई का हाल बरिश के बाद बेहाल हो जाता है. मुंबई की सड़कों का एक दिन की बारिश में क्या हाल हो गया? इस रिपोर्ट में जानिए
नई दिल्ली: मुंबई में बीती जमकर बारिश हुई. रात भर हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें पर कई फीट पानी जमा हो गया है, गाडियां डूब गई हैं. इस बारिश के साथ ही BMC के दावों की पोल भी खुल गई. BMC का बजट कई राज्य के नगर पालिका के मुकाबले कई गुना अधिक है. साल 2018- 2019 में BMC का कुल बजट 27,258 करोड़ रुपये था. जिसमें BMC ने 53 करोड़ सिर्फ ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च किया. साल 2019-2020 में BMC का कुल बजट 30,692.59 करोड़ रुपये था. जिसमें BMC ने 11,480.42 सड़के, पुल, ड्रेनेज सिस्टम बनाने पर खर्च किया. और 2020-2021 में BMC बजट बढ़ कर 39,038.83 करोड रुपये हो गया. जिसमें सीवेज डिस्पोजल पर खर्च के लिए 1,060.06 करोड़ रुपये दिए गए हैं.More Related News