
Mumbai Police Constable Dance: पुलिसकर्मी का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, जब थिरकता है तो बड़े-बड़े डांसर्स को करता है फेल!
ABP News
Mumbai Police Constable Dance: अमोल कांबले पिछले 16 सालों से मुंबई पुलिस में पुलिस नायक के रूप में काम कर रहे हैं. उनके डांस की कला ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है.
Mumbai Police Constable Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुलिस वाले का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह पुलिस वाला सोशल मीडिया स्टार है, जिसका थ्रिलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस डांसर पुलिस वाले के हजारों फॉलोअर्स हैं. इसका एक कदम एक हीरो से आगे निकलने वाला है. सोशल मीडिया पर स्टार पुलिसकर्मी जो मुंबई पुलिस में काम करता है और अपने डांस से उतना ही प्यार करता है, जैसे अपने कर्तव्य से करता है. इनका नाम अमोल कांबले है जो पिछले 16 सालों से मुंबई पुलिस में पुलिस नायक के रूप में काम कर रहे हैं. उनके डांस की कला ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है. उनके डांस ने धूम मचा दी है. अपनी पुलिस ड्यूटी के बाद हर दिन घर जाने के बाद अमोल डांस पर थिरकता है और अपने शौक से अपने दैनिक तनाव और थकान को दूर करता है. उन्हें 2014 में उमंग अवार्ड्स में ऋतिक रोशन के साथ नृत्य करने का अवसर मिला था.More Related News