
Mumbai Police: मुंबई पुलिस की नई पहल, हर हफ्ते लेना होगा वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा का जायज़ा, मिलकर पूछना होगा हालचाल
ABP News
मुंबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने आदेश में कहा कि जितने भी बीट अधिकारी है उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों से सप्ताह में एक बार मिलकर उनका हालचाल लेना होगा.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के नये पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक नई पहल शुरू की है. उन्होंने हाल ही में अपने द्वारा जारी किए गये आदेश में कहा की मुंबई पुलिस को अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध और बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा.
उन्होंने अपने नये आदेश में कहा कि मुंबई में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें सुरक्षा प्रदान करना मुंबई पुलिस के लिए बहुत ज़रूरी काम है. इसके लिये पांडे ने पुलिस के लिए कुछ नई गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें कहा गया है कि मुंबई में जितनी भी पुलिस बीट चौकी हैं उसके कार्यक्षेत्र में रहने वाले जितने भी बुजुर्ग नागरिक है जोकि अपने घरों में अकेले रहते हैं उनकी एक लिस्ट बनाएं और उसे अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दें.