Mumbai News: संसद में लोकल ट्रेनों और स्टेशनों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जाने की उठी मांग
ABP News
Winter Session Of Parliament: सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में बताया की मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांगों को सफर करने में काफी कठिनाई होती है और वह लोकल ट्रेन में सफर कर पाने में असमर्थ होते हैं
Parliament winter Session: लोकसभा में उत्तर पूर्व मुंबई के बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन और स्टेशन को दिव्यांग जनों के अनुकूल बनाए जाने की मांग रखी. मुंबई के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाओं की मांग यात्रियों द्वारा की जाती रही है.
सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में अपनी मांग रखते हुए कहा कि, 'पिछले कुछ समय से रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में सुचारू व्यवस्था की कमी के चलते कई दिव्यांग जनों की जान गई है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही पीकऑवर में विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.