
Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे की तलाश, परमबीर सिंह वसूली मामले में है आरोपी
ABP News
Mumbai Extortion News: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगे वसूली के आरोप की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच अब दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज़ भाटी की तलाश में जुटी हुई है.
Mumbai Extortion Case: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगे वसूली मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गुर्गे रियाज़ भाटी की तलाश है. आपको बता दें की मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में व्यापारी बिमल अग्रवाल की शिकायत पर परमबीर सिंह, एंटीलिया कांड में गिरफ़्तार सचिन वाझे समेत रियाज़ भाटी भी एक आरोपी है. बाद में यह मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को ट्रांसफ़र किया गया था. सूत्रों ने बताया की जब से क्राइम ब्रांच ने उसे बुलाकर पूछताछ करना चाहा तब से ही वो ग़ायब हो गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच अब उसकी तलाश में हर उस जगह जा रही है जहां उसके होने की सम्भावना है.
सूत्रों ने बताया की इस मामले की जांच के लिए रियाज़ भाटी से पूछताछ करना काफ़ी अहम है. अपनी गिरफ़्तारी के डर से सितंबर महीने में रियाज़ भाटी ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन (एबीए) दायर की थी जिसे सेशन कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था.