![Mumbai News: पबजी खेलने की लत में नाबालिग ने मां के अकाउंट से खर्च कर दिए 10 लाख रुपये, डांटने पर छोड़ा घर, पुलिस ने ढूंढा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/b6653381ab6bf2de2f8dfde812828ad7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mumbai News: पबजी खेलने की लत में नाबालिग ने मां के अकाउंट से खर्च कर दिए 10 लाख रुपये, डांटने पर छोड़ा घर, पुलिस ने ढूंढा
ABP News
Mumbai News: डीसीपी दत्ता नलावड़े ने बताया कि, लड़के ने इस खेल को और एडवांस लेवल पर ले जाने के लिए ऑनलाइन कई चीजें खरीद ली थी. जिसके लिए उसने अपनी मां के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए थे.
Mumbai News: पबजी और इसके जैसे अन्य कई ऑनलाइन गेम्स आज लोगों खासकर की बच्चों के लिए नशा सा बन गए हैं. बच्चें पढ़ाई लिखाई छोड़ इस खेल में इतने शुमार हो जाते हैं कि अगर उनके परिजन उन्हें कुछ कह देते हैं तो बच्चों को बुरा लग जाता है और वे कुछ भी कदम उठा लेते हैं. इसी तरह की एक घटना मुंबई में सामने आई जहां पर 16 साल के एक लड़के ने पबजी खेलने के लिए अपनी मां के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये उड़ा डाले. मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावड़े ने बताया कि, इस लड़के ने इस खेल को और एडवांस लेवल पर ले जाने के लिए ऑनलाइन कई चीजें खरीद ली और धीरे धीरे उसकी मां के अकाउंट से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए.नलावड़े ने बताया की इस बारे में जब उसकी मां को पता चला तो उन्होंने अपने बच्चे को डांटा. बच्चे को ये बात इतनी बुरी लगी कि वो घर छोड़कर ही चला गया. साथ हीं उसने एक चिट्ठी में अपने घर छोड़कर और कभी वापिस ना आने की बात भी लिखी थी. जब इस लड़के की मां शाम को काम से वापस आई तो बेटे की चिट्टी को पढ़कर दर गई. इसके बाद उन्होंने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस को अंधेरी के पास मिला बच्चाMore Related News