Mumbai News: टीपू सुल्तान को लेकर अब मुंबई में छिड़ी जंग, एक मैदान के नामकरण को लेकर आमने सामने आईं वीएचपी और कांग्रेस
ABP News
Mumbai News: विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने ट्वीट किया कि यह निश्चित रूप से मुंबई की शांति को बर्बाद करने के इरादे से किया गया है और इससे बचा जा सकता था.
Political Row Over Tipu Sultan: मुंबई में एक बार फिर टीपू सुल्तान के नाम पर राजनीति छिड़ गई है. 26 जनवरी को टीपू सुल्तान मैदान का उद्घाटन मुंबई के मलाड में कांग्रेस नेता और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र में किया जाना है. इसको लेकर भाजपा समेत विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने ट्वीट किया कि यह निश्चित रूप से हमारी मुंबई की शांति को बर्बाद करने के इरादे से किया गया है और इससे बचा जा सकता था. महाराष्ट्र एक संत भूमि है और एक क्रूर बर्बर हिंदू विरोधी के नाम पर एक परियोजना का नामकरण करना बेहद निंदनीय है.