)
Mumbai metro: मुंबई मेट्रो को लेकर अपडेट, पहली अंडरग्राउंड लाइन इस दिन से होगी शुरू, चेक करें रूट और टाइमिंग
Zee News
Mumbai metro update: इस लाइन पर सर्विस सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और रात 11:00 बजे तक जारी रहेगी. यात्रियों के लिए हर कुछ मिनट में मेट्रो आएगी.
Mumbai first underground line metro: मुंबई की पहली भूमिगत (अंडरग्राउंड) मेट्रो लाइन- 'एक्वा लाइन' (Mumbai’s first underground metro line, Aqua Line) 24 जुलाई से शुरू होगी. 33.5 किलोमीटर लंबी यह लाइन आरे कॉलोनी से कफ परेड तक चलेगी और इसमें 27 स्टॉप होंगे, जिससे यात्रा आसान हो जाएगी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) द्वारा ₹37,000 करोड़ खर्च किया जा रहा है. पूरी परियोजना (जिसमें सुरंग का दूसरा चरण भी शामिल है) के पूरा होने में कुछ और महीने लगने की संभावना है.
More Related News