Mumbai Local में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! अब बेहद सस्ता होगा लोकल एसी ट्रेन का सफर
Zee News
Mumbai Local Train: मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेवले बोर्ड ने लोकल एसी ट्रेन का किराया कम करने का प्रस्ताव दिया है. जानें विस्तार से.
नई दिल्ली: Mumbai Local Train: मुंबई वालों के लिए काम की खबर है. मुंबई की लाइफ लाइन माने जानी वाली लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अब एसी ट्रेन में यात्रा करना और भी सस्ता होने वाला है. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने यह प्रस्ताव दिया है कि मुंबई में एसी लोकल की सिंगल जर्नी का किराया कम किया जाना चाहिए. रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह किराया मुंबई में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के किराये के आधार पर तय किया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि अगर रेलवे बोर्ड का यह प्रस्ताव पास होता है, तो मुंबई के लोगों को एसी में सिंगल जर्नी की यात्रा के लिए 10 रुपये से लेकर 80 रुपये तक का ही किराया लिया जाएगा. यानी किराये में भारी कमी आएगी. वर्तमान में यात्रियों को इसके लिए 65 रुपये से लेकर 220 रुपये तक का किराया देना होता है. लेकिन इस प्रस्ताव में सीजन टिकट के किराये में बदलाव नहीं किया गया है.