Mumbai LIVE: कोरोना से लड़ रही मुंबई में वैक्सीन की कमी से संकट
AajTak
देश में कोरोना की वजह से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. अभी भी यहां पर लॉकडाउन लगा हुआ है, जो आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है. दूसरी ओर मुंबई में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है.
देश में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. अभी भी यहां पर लॉकडाउन लगा हुआ है, जो आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है. दूसरी ओर मुंबई में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. कोरोना की रफ्तार के बीच सबसे बड़ी मुश्किल वैक्सीनेशन को लेकर आ रही है. मुंबई में बीते दिन भी 5 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आए. इस बीच कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की कमी है, इस वजह से टीका नहीं लगाया जा रहा है. बीते दिन भी मुंबई के बड़े वैक्सीनेशन सेंटर्स पर यही शिकायत देखने को मिली. बीते दिन ही महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि 18 से 44 साल तक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन संकट ये है कि अभी राज्य में वैक्सीन नहीं है, ऐसे में 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं हो पाएगा. मुंबई में कोरोना का हाल • 24 घंटे में कुल केस: 4,926 • 24 घंटे में कुल मौतें: 45 • कुल केस: 6,40,409 • कुल मौत: 12,954 • एक्टिव केस: 67,984More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.