Mumbai Lift Collapsed: मुंबई में लिफ्ट गिरने से 5 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे आदित्य ठाकरे, ओवरलोडिंग की वजह से हादसे की जताई आशंका
ABP News
Mumbai Lift Collapsed: चश्मदीद ने सुरक्षा उपकरणों को लेकर कहा कि कई बार इसको लेकर सुपरवाइज़र समेत कई लोगों से शिकायत की. लेकिन मेरी शिकायत की उन्होंने कोई परवाह नहीं की.
मुंबई: मुंबई के वर्ली इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में शनिवार को निर्माण कार्य में लगी लिफ्ट के गिरने से मरने वालों की तादाद पांच तक पहुंच गई है. इस हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे घटनास्थल पर पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने हादसे को लेकर कहा, "पहली नज़र में लगता है कि लिफ्ट ओवरलोडिंग की वजह से गिरी. एक शख्स के फंसने की आशंका है है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है." बता दें कि घटना शाम 5 बजकर 45 मिनट पर हनुमान गली में बीडीडी चॉल के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में घटी. हादसे में घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.More Related News