Mumbai Landslide LIVE: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, चेंबूर-विक्रोली-भांडुप में दीवार गिरने से कई मौत
ABP News
Mumbai Rain, Landslide LIVE Updates: मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. चेंबुर, विक्रोली और भांडुप इलाके में दीवार गिरने ने बड़ा हादसा हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Mumbai Rain, Landslide LIVE Updates: मुंबई और आसपास इलाकों में शनिवार रात भर लगातार बारिश होती रही. इस दौरान भूस्खलन की वजह से मुंबई के कई इलाकों में बड़ी दुर्घटना हो गई. चेंबूर के वाशी नाका के न्यू भारत नगर में भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ और बीएमसी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे हुए भूस्खलन ने इलाके में चार से पांच झोपड़ियां गिरा दीं. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई के विखरोली उपनगर में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद पांच झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया है.More Related News