Mumbai Kisan Mazdoor Mahapanchayat: महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- आंदोलन लंबा चलेगा, इसमें अभी और कुर्बानियां होंगी
ABP News
Kisan Mazdoor Mahapanchayat: राकेश टिकैत ने मुंबई में संयुक्त शेतकरी कामगार मोर्चा (SSKM) के बैनर तले आजाद मैदान में किसान-मज़दूर महापंचायत को संबोधित किया और सरकार पर निशाना साधा.
Kisan Mazdoor Mahapanchayat: मुंबई में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते कहा कि सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की जरूरत है. अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है. ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है.
मुंबई में संयुक्त शेतकरी कामगार मोर्चा (SSKM) के बैनर तले आजाद मैदान में किसान-मज़दूर महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें राकेश टिकैत ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा, "कोरोना की बीमारी की तरह तीनों कानून भी बीमारी थे, दोनो का उद्गम एक साथ हुआ था. तीन कानून खत्म हुई, लेकिन किसानों की अभी कई बीमारियां खत्म नहीं हुई हैं.