
Mumbai Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीनों आरोपियों को एक दिन की NCB हिरासत में भेजा गया, जानें आज कोर्ट में क्या हुआ?
ABP News
Mumbai Drugs Case: आज की रात आर्यन खान सहित तीनों आरोपियों को एनसीबी की दफ्तर में गुजारनी होगी. कल दोपहर ढाई बजे कोर्ट नंबर आठ में सुनवाई होगी.
Mumbai Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया. आज की रात आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaz Seth Merchant ) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha ) तीनों आरोपियों को एनसीबी के दफ्तर में गुजारनी होगी. कल यानी सोमवार को दोपहर ढाई बजे कोर्ट नंबर आठ में सुनवाई होगी. तीनों आरोपियों को एनसीबी ने आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने दो दिनों की हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने एक दिन की हिरासत में भेज दिया.
कोर्ट में सबसे पहले एनसीबी ने अपनी दलील रखी. एनसीबी ने कहा कि चैट से डीलर से संपर्क में रहने का पता चला है. पहले दिन ही आरोपियों के चैट रिकवर किए गए. एनसीबी ने कहा कि आरोपियों और डीलर को आमने सामने बिठाकर पूछताछ होगी.