Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक ने शेयर की एक गुमनाम NCB अधिकारी की चिट्ठी, अमित शाह से लेकर बॉलीवुड हस्तियों के नाम
ABP News
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक ने कहा, मैं आह्वान करता हूं कि वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का केस करें. मैं अपना केस लड़कर इनका फर्ज़ीवाड़ा सामने लाऊंगा...
Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेडे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक चिट्ठी जारी कर समीर वानखेडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिक का कहना है कि ये चिट्ठी उन्हें एक अज्ञात एनसीबी अधिकारी ने भेजी है, जिसे उन्हें सार्वजनिक है. इस चिट्ठी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना से लेकर बॉलीवुड के तमाम हस्तियों के नाम है.
चिट्ठी में क्या-क्या आरोप लगाए गएचिट्ठी में लिखा है, "समीर वानखेडे जोकि डीआरआई मुंबई के प्रभारी थे, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से कहकर डीआरआई से लोन बेसिस पर एनसीबी मुंबई में जोनल डायरेक्टर बना दिया गया. राकेश अस्थाना जोकि सबको मालूम है कि कितना ईमानदार अफसर है, उसने समीर वानखेडे व केपीएस मल्होत्रा को बॉलीवुड के कलाकारों को झूठे ड्रग्स केस में फंसाया. केस दर्ज करने के बाद समीर वानखेडे व केपीएस मल्होत्रा ने इन कलाकारों से करोड़ों रुपये ही उगाही की. इसमें राकेश अस्थाना को भी हिस्सा दिया गया. बॉलीवुड के इन कलाकारों में दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रृद्धा कपूर, रकूल प्रीत सिंह, सारा अली खान, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, रिया चक्रवर्ती, सोविक चक्रवर्ती व अर्जुन रामपाल से उनके वकील अयाज खान ने इकट्ठा करके दिया. अयाज खान की दोस्ती समीर वानखेडे से है और वह बिना रोक टोक के एनसीबी दफ्तर में आ जा सकता है. अयाज खान हर महीने बॉलीवुड कलाकारों से उगाही करके समीर वानखेडे को देता है."