
Mumbai Drugs Case: आर्यन खान के साथ सेल्फी वाले शख्स की वायरल तस्वीर पर अब NCB ने कही ये बात
ABP News
Mumbai Drugs Case: आर्यन खान के साथ इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. अब एनसीबी ने बयान जारी किया है.
Mumbai Drugs Case: क्रूज ड्रग्स पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) खान का नाम सामने आने के बाद ये खबर आग की तरह फैल गई. कोर्ट ने आर्यन सहित तीन आरोपियों को एक दिन के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया. इस पूरे मामले में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसमें एक शख्स आर्यन खान के साथ सेल्फी लेता दिखाई दे रहा है. अब इस वायरल तस्वीर पर एनसीबी का बयान आया है. एनसीबी ने साफ किया कि आर्यन खान के साथ इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है.
माना जा रहा है कि ये तस्वीर आर्यन खान से पूछताछ से पहले कथित तौर पर एनसीबी की हिरासत में ली गई. हालांकि ये तस्वीर कैसे ली गई और ये शख्स कौन है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन तस्वीर को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी. सोशल मीडिया पर लोग इसे एनसीबी का ही कर्माचारी मान रहे थे, ऐसी स्थिति में जांच एजेंसी ने स्थिति को स्पष्ट करने के लिए आधिकारिक बयान जारी किया.