Mumbai Cyclone Tauktae : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, मुंबई में बांद्रा- वर्ली सी लिंक और एयरपोर्ट बंद
NDTV India
ताउते तूफान के चलते मुंबई में कई एहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं. गुजरात तट की ओर बढ़ रहा और इस दौरान मुंबई के करीब से गुजरेगा. सोमवार की सुबह ताउते को देखते हुए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. वहीं एयरपोर्ट भी बंद है.
चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) सोमवार की तड़के सुबह से खतरनाक रूप ले चुका है. तूफान गुजरात तट की ओर बढ़ रहा और इस दौरान मुंबई के करीब से गुजरेगा, ऐसे में मुंबई में बचाव के कदम तेजी से उठाए गए हैं. सोमवार की सुबह ताउते को देखते हुए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. मुंबई मोनोरेल के ऑपरेशन को भी बंद किया गया है. ऊपर से वर्ली इलाके में भारी बारिश के वजह से जल जमाव हुआ है. खास बात यह है कि यह वर्ली सी लिंक की ओर जाने वाली सड़क है, जहां जल जमाव आमतौर पर नहीं होता है.More Related News