Mumbai Cruise Drugs Case: नवाब मलिक के आरोपों पर NCB ने दी सफाई, कहा- हमने 14 लोगों को पकड़ा था लेकिन...
ABP News
Mumbai Cruise Drugs Case: एनसीबी ने कहा कि छोड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे. हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप धारणाओं पर आधारित हैं.
Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में आरोपो में घिरी एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है. एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने आरोपों पर कहा कि एजेंसी निष्पक्ष कार्रवाई करती है. हम बिना भेदभाव के काम करते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों स्वतंत्र गवाहों मनीष भानुशाली और किरन गोसावी को एनसीबी ऑपरेशन से पहले नहीं जानती थी.
एनसीबी एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों पर कहा कि रेड वाले दिन 14 लोगों को एनसीबी के दफ्तर लाया गया था. नोटिस जारी किए गए थे और उनसे पूछताछ की गई. सबूतों के अभाव के चलते 6 लोगों को छोड़ दिया गया था और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि सभी आरोप निराधार, बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण हैं.