Mumbai Crime Branch ने कोर्ट में की परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग, जानिए पूरा मामला
ABP News
Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग की है. दरअसल वसूली के आरोप में उन्हें समन भेजा गया था, जिस पर वह ना तो हाजिर हुए और ना ही जवाब भेजा.
Mumbai News: वसूली के आरोपों में फंसे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 भी उनके खिलाफ दर्ज एक वसूली के मामले की जांच कर रही है. इसी मामले की जांच के दौरान उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए समन भी भेजा गया पर वो नहीं आए और ना ही किसी तरह का उचित जवाब दिया.
इन सबके बाद अब क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है. क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में एप्लिकेशन दायर करते हुए कहा की परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए क्यूंकि उनके खिलाफ दर्ज वसूली के मामले में वो अंट्रेसेबल हैं और समन पर पूछताछ के लिए हाजिर भी नहीं हो रहे हैं. फिलहाल कोर्ट इस एप्लिकेशन पर 29 अक्टूबर को फैसला ले सकती है और और गैर जमानती वारंट भी जारी कर सकती है.